CM Sai Inaugurated Sports Complex: सीएम विष्णुदेव साय ने किया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ, कहा – खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा को संवारने के अवसर

CM Sai Inaugurated Sports Complex: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जांजगीर-चांपा जिले के खेल प्रेमियों को नये साल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का

CM Sai Inaugurated Sports Complex: सीएम विष्णुदेव साय ने किया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ, कहा – खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा को संवारने के अवसर

CM Sai Inaugurated Sports Complex / Image Credit : CG DPR

Modified Date: January 6, 2025 / 10:49 pm IST
Published Date: January 6, 2025 10:49 pm IST

रायपुर : CM Sai Inaugurated Sports Complex: नववर्ष में जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय अब उन बड़े शहरों में शामिल हो गया है, जहां खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की अतिआधुनिक सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जांजगीर-चांपा जिले के खेल प्रेमियों को नये साल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ कर बड़ी सौगात दी है।

यह भी पढ़ें : Bijapur Naxal Attack Live Update: सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा देंगे शहीदों को सलामी.. कल दंतेवाड़ा में दी जाएगी राजकीय सम्मान से विदाई

CM Sai Inaugurated Sports Complex: जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा में 3 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट, फुटबॉल, रनिंग ट्रैक, स्केटिंग, बास्केटबॉल, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस जैसे कई खेलों का आनंद लिया जा सकता है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। यहां बॉक्स क्रिकेट की सुविधा के साथ ही फुटबाल ग्राऊंड के लिए स्पेशल घास का मैदान तैयार किया गया है। इसके अलावा एथलेटिक प्रतियोगिताओं के लिए शानदार रनिंग ट्रैक भी तैयार किया गया है।

 ⁠
Image Credit : CG DPR

Image Credit : CG DPR

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण से अंचल के खिलाड़ियों को न केवल अपनी खेल प्रतिभा को संवारने का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका भी मिलेगा। मुख्यमंत्री साय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचने पर खिलाड़ियों ने उन्हें ग्रीटिंग कार्ड और गुलाब का फूल भेंट कर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को नई सुविधा देने के लिए उनका आभार जताया।

Image Credit : CG DPR

Image Credit : CG DPR

यह भी पढ़ें : CM Sai inaugurated Hasdeo Creator Hub : सीएम साय ने किया हसदेव क्रिएटर हब के अत्याधुनिक स्टुडियो का शुभारंभ, कहा – युवाओं को मिलेगा ग्लोबल मंच 

CM Sai Inaugurated Sports Complex: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के आग्रह पर बल्लेबाजी कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय जांजगीर के छात्र प्रसिद्ध शर्मा ने मुख्यमंत्री को अपने हाथों से बनाया गया उनका चित्र भी भेंट किया। इस अवसर पर सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा कमलेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

Image Credit : CG DPR

Image Credit : CG DPR

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.