Bhakt Mata Karma Jayanti: अब देशभर में गूंजेगा माता कर्मा का संदेश, CM साय ने भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर किया डाक टिकट का विमोचन

Bhakt Mata Karma Jayanti: अब देशभर में गूंजेगा माता कर्मा का संदेश, सीएम साय ने भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर किया डाक टिकट का विमोचन

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 06:01 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 06:01 PM IST
Bhakt Mata Karma Jayanti

Bhakt Mata Karma Jayanti | Photo Credit: CG DPR

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री ने माता कर्मा के समर्पण और त्याग को अमर करने के लिए डाक टिकट का विमोचन किया।
  • राजिम माता की मूर्ति स्थापना और अन्य विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि बजट में शामिल की गई।
  • संत माता कर्मा आश्रम शक्तिपीठ को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया।

रायपुर: Bhakt Mata Karma Jayanti छत्तीसगढ़ की धरती आज एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती के पावनअवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित कर्माधाम परिसर में माता कर्मा को समर्पित डाक टिकट का भव्य विमोचन किया। यह डाक टिकट न केवल श्रद्धा की प्रतीक माता कर्मा के त्याग और समर्पण को अमर करता है, बल्कि साहू समाज के गौरवपूर्ण इतिहास और सांस्कृतिक परंपरा को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्रदान करता है।

Read More: IPL 2025 LSG vs DC: सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का नहीं खुला खाता.. LSG ने DC को दिया 209 रनों का लक्ष्य, देखे पूरा स्कोरकार्ड

Bhakt Mata Karma Jayanti मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। उन्होंने आदर्श विवाह समारोह में शामिल नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए समाज की एकजुटता और संस्कारशीलता की सराहना की। मुख्यमंत्री साय ने कहा भक्त माता कर्मा का जीवन निष्ठा, बलिदान और भक्ति की मिसाल है। डाक टिकट के माध्यम से उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाना, भावी पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा। साहू समाज ने हमेशा मुझे अपार स्नेह दिया है और मैं समाज की इस ऐतिहासिक मांग को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

Read More: 25 March Ki Sehri Ka Time: 24वां रोजा रखने से पहले कब खाई जाएगी सहरी, यहां जानें सही समय

मुख्यमंत्री साय ने यह भी जानकारी दी कि राजिम माता की मूर्ति स्थापना सहित अन्य विकास कार्यों के लिए पूर्व में घोषित 5 करोड़ रुपए की राशि अब बजट में शामिल कर दी गई है, जिससे समाज के धार्मिक स्थलों के विकास को नई गति मिलेगी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने माता कर्मा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि माता कर्मा का आशीर्वाद समाज और प्रदेश दोनों के लिए कल्याणकारी है। यह डाक टिकट मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक है।

Read More: Lakkhi Mela 2025: इस दिन से लगने जा रहा लघुकुंभ.. मां कैलादेवी के दर पर उमड़ेगी भारी भीड़, श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधाएं

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने डाक टिकट विमोचन को तैलिक समाज के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा यह डाक टिकट एक प्रतीक नहीं, बल्कि माता कर्मा के संघर्ष, सेवा और त्याग की राष्ट्रीय मान्यता है। समारोह में छत्तीसगढ़ साहू समाज के अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर संत माता कर्मा आश्रम शक्तिपीठ रायपुर को सामाजिक योगदान के लिए “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” से सम्मानित किया गया, जो पूरे समाज के लिए गौरव का विषय है।

Read More: Pet fulne ka karan: बार-बार गैस और पेट दर्द से हैं परेशान, तो ये है आसान तोड़, इन प्राकृतिक चीजों से मिलेगा छुटकारा

कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू, पवन साय, विधायक दीपेश साहू, विधायक संदीप साहू, डाक सेवाएं निदेशक दिनेश मिस्त्री सहित साहू समाज के अनेक प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कर्मा माता की जयंती पर डाक टिकट का विमोचन कब हुआ?

डाक टिकट का विमोचन 1009वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा रायपुर में किया गया।

मुख्यमंत्री ने डाक टिकट विमोचन के समय किस बात पर जोर दिया?

मुख्यमंत्री ने कहा कि माता कर्मा का जीवन निष्ठा, बलिदान और भक्ति का प्रतीक है, और इस डाक टिकट के माध्यम से उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाना भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

साहू समाज के लिए यह डाक टिकट क्यों महत्वपूर्ण है?

यह डाक टिकट साहू समाज के इतिहास और सांस्कृतिक परंपराओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और प्रतिष्ठा प्रदान करता है।