CM Sai Visit at Delhi: सीएम साय ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

CM Sai Visit at Delhi: सीएम साय ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 05:37 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 05:37 PM IST

रायपुर: CM Sai Visit at Delhi छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी।

Read More: कल से पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, चलेंगी तेज हवाएं, सरकार ने कलेक्टरों के दिए ये अहम निर्देश 

CM Sai Visit at Delhi मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047 ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है, जिसे एक नवंबर को राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विगत छह माह में माओवादी विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी।

Read More: Good News for Govt employees: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! पुरानी पेंशन को लेकर राज्य सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान… 

नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गाँव) के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत नक्सलियों के आधार को कमजोर करने व शासन-प्रशासन व ग्रामीणों के बीच परस्पर विश्वास बहाली का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत वर्तमान में 23 कैंप खोले गए हैं, जिनमें 90 ग्राम शामिल हैं तथा भविष्य में 29 कैंपों को प्रारंभ करने की योजना है।

Read More: WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ने जारी किया नया कॉलिंग फीचर, अब चुटकियों में हो जाएगा आपका काम आसान 

इसके अलावा सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘आज दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों से अवगत कराया।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp