सीएम साय ने जनप्रतिनिधियों के साथ सुनी मन की बात, कहा- पीएम मोदी का कार्यक्रम नवाचारी प्रयासों को जानने का महत्वपूर्ण जरिया

सीएम साय ने जनप्रतिनिधियों के साथ सुनी मन की बात, CM Sai listened to Mann Ki Baat with public representatives

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 01:25 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 01:25 PM IST

रायपुर: CM Sai listened to Mann Ki Baat ग्रामीण अंचलों में लोग अपनी कला-संस्कृति, परम्पराओं और अमूल्य विरासत को सहेजने में अपने सामर्थ्य के अनुरूप योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से गर्व के साथ इसे देश-दुनिया के सामने रखते हैं। इससे हम देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले ऐसे सभी प्रयासों और नवाचारों के बारे में जान पाते हैं और प्रेरित होते है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अपने निवास कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने के पश्चात प्रतिक्रिया देते हुए यह बातें कही। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक गोमती साय, विधायक भैया लाल राजवाड़े, युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव, पद्म सुनील जोगी सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

Read More : Kisan Samman Nidhi Latest News: नवरात्रि से पहले अन्नदाताओं के लिए खुशखबरी, सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को अब मिलेंगे 11 हजार रुपए, केंद्रीय मंत्री ने खुद की घोषणा

CM Sai listened to Mann Ki Baat गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में आज उन्होंने अपने अमेरिका प्रवास, एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित होकर रोज एक पेड़ लगाने का संकल्प लेने वाले तेलंगाना के के एन राजशेखर, संथाली भाषा को सहेजने के लिए रामजीत टुडू के प्रयासों, औषधीय पौधों को संरक्षित करने के लिए मदुरै की रहने वाली शिक्षिका शुभा के योगदान का जिक्र किया।  उन्होंने आधुनिक समय में प्रतिदिन परिवर्तित हो रहे नेचर ऑफ़ जॉब का जिक्र करते हुए गेमिंग एनीमेशन, फ़िल्म मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, बैंड्स और कम्युनिटी रेडियो से जुड़े युवाओं को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पहल ‘क्रिएट इन इंडिया’ से जुड़ने की अपील की। इससे इन विधाओं से जुड़े लोग अपनी क्रिएटिविटी सभी के सामने ला सकेंगे। क्रिएट इन इंडिया के तहत 25 विविध चैलेन्ज इसमें शामिल किये गए हैं।

Read More : Spa Center Girl Beaten Customer: मसाज कराने आए युवक ने स्पा सेंटर की युवती से कर दी ऐसी डिमांड, दो युवतियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp