CM Sai Delhi Visit : दिल्ली के रवाना हुए सीएम साय, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से करेंगे मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कह दी ये बड़ी बात

दिल्ली के रवाना हुए सीएम साय, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से करेंगे मुलाकात, CM Sai left for Delhi, will meet PM Modi and Home Minister Shah

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 10:49 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 12:30 AM IST

रायपुरः CM Sai left for Delhi छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सोमवार देर शाम रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वे कल दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे दोनों राष्ट्रीय नेताओं से कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा गया था। दोनों नेताओं की ओर से कल का समय मिला है। मंत्रिमंडल के विस्तार के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी इंतजार करिए।

Read More : Monalisa Hot Pic: दोस्तों के साथ नाइट पार्टी एंजॉय करते हुए मोनालिसा ने शेयर की तस्वीरें, अब हुआ वायरल 

26 जून को मीसाबंदियों के साथ करेंगे भोजन

CM Sai left for Delhi दिल्ली दौरे से लौटने के बाद 26 जून को सीएम साय प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों के साथ भोजन करेंगे। सीएम हाउस से सभी को न्योता भेजा गया है। मीसाबंदियों के साथ उनके परिजन भी इस भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम साय ने दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी है।

Read More : Who Will Be The Next President of BJP? : कौन होगा भारतीय जनता पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष? जून में खत्म हो रहा जेपी नड्डा का कार्यकाल.. 

प्रदेश में मंत्रियों के दो पद खाली

बता दें कि राज्‍य कैबिनेट में मंत्री के 2 पद खाली हैं। एक पद पहले से खाली रखा गया था, जबकि दूसरा पद वरिष्‍ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्‍तीफे की वजह से खाली हुआ है। ऐसे में राज्‍य कैबिनेट में 2 नए मंत्रियों की एंट्री होनी है। ऐसे में सीएम साय के दिल्ली दौरे और सीनियर नेताओं से मुलाकात करने की जानकारी के बा मंत्री पद के दावेदारों की धड़कने तेज हो गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp