रायपुर: Chhattisgarhi Rajbhasha Divas मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस 28 नवम्बर के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि “छत्तीसगढ़ी भाखा म हमर माटी के महक आथे । छत्तीसगढ़ी भाखा हमर अभिमान ए। सब अपन भाखा ला मान देहू तभे वो आघू बढ़ही”।
Chhattisgarhi Rajbhasha Divas मुख्यमंत्री साय ने कहा ह कि छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास के लिए छत्तीसगढ़ी को दैनिक बोलचाल के साथ साहित्य सृजन और प्रचार-प्रसार की भाषा बनाने की आवश्यकता है। हमे अपने पारंपरिक संस्कारों को बढ़ावा देने के साथ उनका परिचय नई पीढ़ी से कराना भी जरूरी है।
आपको बता दें कि आज ही के दिन साल 207 में छत्तीसगढ़ की बोली को राजभाषा का दर्जा मिला था। 28 नवंबर 2007 को छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग विधेयक को पारित किया गया था। इसके बाद से हर साल इस दिन को छत्तीसगढ़ी राजभाखा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जम्मो छत्तीसगढ़िया दाई-ददा, भाई-बहिनी मन ला छत्तीसगढ़ी राजभाखा दिवस के गाड़ा-गाड़ा बधई अउ सुभकामना।
हमर मान, हमर सम्मान हरे, हमर छत्तीसगढ़ी राजभाखा।
हमर भाखा म मया, दुलार अउ अपनत्व हे। हमन कोनो मेर भी रहन अपन भाखा ला नई भूलान। pic.twitter.com/WHJDe9AeLZ
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 28, 2024