Raipur Cow Slaughter Case Latest News: ‘गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें’, सीएम साय ने गौ तस्करों को दी सीधी चेतावनी

Raipur Cow Slaughter Case Latest News: 'गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें', सीएम साय ने गौ तस्करों को दी सीधी चेतावनी

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 12:34 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 12:34 PM IST

रायपुर: Raipur Cow Slaughter Case Latest News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार देर रात एक बड़े गौकशी के मामले का खुलासा हुआ है। मोमिन पारा के गौ मांस काटने का काम चल रहा था। गौ सेवकों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर रात में गौकशी में प्रयुक्त सामाग्रियों को जब्त कर एक संदेही को हिरासत में लिया था। इस पूरे मामले का कांग्रेस कनेक्शन भी सामने आया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह काम मोमिनपारा मस्जिद कमेटी का प्रेसिडेंट और कांग्रेस नेता हैदर अली के संरक्षण में चल रहा था। अब राज्य सरकार ने गौमांश बेचने और गाय की तस्करी करने वालों को चेतावनी है। सीएम साय ने कहा कि ‘गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें।’

Read More: Mungeli Kusum Plant Accident Update: कुसुम प्लांट में 18 घंटे से ज्यादा समय से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, एक की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका 

Raipur Cow Slaughter Case Latest News सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर गौमांश बेचने और गाय की तस्करी करने वालों को चेतावनी दी है। अपने पोस्ट में सीएम साय ने लिखा कि ‘राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, ये न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है। गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें, ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है।’

Read More: Shivraj Singh Chauhan Durg Visit: आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, हितग्राहियों को सौंपेंगे खुशियों की चाबी 

बता दें कि मोमिन पारा के एक घर के तीन कमरों में गौकशी का काम हो रहा था। गौसेवकों को इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। इसके बाद संदिग्ध घरों की रेकी की गई। सूचना पक्की होने पर पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी। गौसेवकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को मौके से एक खुर्शीद अली नामक शख्स की आईडी भी मिली है। घर से दो-तीन डायरिया भी मिली हैं, जिसमें खरीदने बेचने वालों के नाम, वजन और रेट लिखा हुआ है। कमरों में ढाई से 3 फिट लम्बे चौड़े गौ मांस के टुकड़े बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

रायपुर में गौकशी का मामला कब और कहां हुआ?

यह मामला रायपुर के मोमिन पारा इलाके से सामने आया, जहां बुधवार रात गौकशी की जानकारी मिली थी। गौसेवकों की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर गौकशी में प्रयुक्त सामग्रियों को जब्त किया और एक संदेही को हिरासत में लिया।

इस मामले में कांग्रेस नेता हैदर अली का नाम क्यों लिया जा रहा है?

स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि यह गौकशी का काम कांग्रेस नेता और मोमिनपारा मस्जिद कमेटी के प्रेसिडेंट हैदर अली के संरक्षण में हो रहा था। हालांकि, इस आरोप की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया दी?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौमांस बेचने और गाय की तस्करी करने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि 'गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें।' उनका कहना था कि ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है।

पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने मोमिनपारा के एक घर से गौकशी के सामान बरामद किए, जिनमें मांस काटने का सामान, ढाई से 3 फीट लंबे गौ मांस के टुकड़े, तराजू, रस्सियां और खून के धब्बे शामिल थे। पुलिस ने आरोपी खुर्शीद अली का आईडी और अन्य साक्ष्य भी जब्त किए हैं।