Collector-SP Conference: सीएम साय ने सुपेबेड़ा में किडनी रोगियों पर जताई चिंता, दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाने के दिए निर्देश

Collector-SP Conference: सीएम साय ने सुपेबेड़ा में किडनी रोगियों पर जताई चिंता, दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाने के दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 01:34 PM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 01:44 PM IST

रायपुर: Collector-SP Conference सीएम की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस जारी है। इस दौरान सीएम साय ने कई योजनाओं की समीक्षा की। सीएम साय ने सूपेबेड़ा में किडनी रोगियों पर चिंता जताई है। समीक्षा के दौरान सीएम साय ने सूपेबेड़ा में किडनी रोगियों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि, किडनी के मरीजों की संख्या घटाने तेजी से काम करें। जरूरत पड़े तो दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाकर काम करें। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम का रोगियों को लाभ मिले।

Read More: Violence In Ganesh immersion : गणेश विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा..सड़क पर खड़ी गाड़ियों को किया आग के हवाले, इलाके में हाई अलर्ट जारी 

Collector-SP Conference इससे पहले सीएम साय ने जिलों के कलेक्टर और संभाग के कमिश्नर से राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। सभी फलैगशिप योजनाओं में सैचुरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें।

Read More: Israel Hamas War: स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, तभी आसामान से बरसने लगे बारूद, थम गई 34 लोगों की सांसें 

सीएम साय ने कहा कि बीते 9 महीने में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश को संवारने की दिशा में प्रयास किया गया है, किन्तु विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो