रायपुर: तीन दिन बाद दिवाली का त्योहार आने वाला है। कल यानी मंगलवार को धनतेरस है। लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं को साय सरकार ने खुशखबरी दे दी है। सरकार ने दिवाली से पहले SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें 959 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है। सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर कहा कि ‘हमारी सरकार ने पुलिस विभाग में सूबेदार, सी3 संवर्ग, प्लाटून कमांडर भर्ती 2021 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं, चयनित सभी 959 अभ्यर्थियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’
सीएम साय ने कहा कि ‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ छत्तीसगढ़ को प्राप्त होगा, प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं जन सुरक्षा को और भी मजबूती मिलेगी।’
आपको बता दें कि परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से नाराज छत्तीसगढ़ SI भर्ती के अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले तक पहुंच गए थे। डिप्टी सीएम से मुलाकात करने पर अड़ गए थे। डिप्टी सीएम से मुलाकात नहीं होने पर वहीं रात गुजारी थीं।
हमारी सरकार ने पुलिस विभाग में सूबेदार/एसआई संवर्ग/प्लाटून कमाण्डर भर्ती-2021 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। चयनित सभी 959 अभ्यर्थियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ छत्तीसगढ़ को प्राप्त होगा, प्रदेश में…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 28, 2024
Follow us on your favorite platform: