रायपुरः Holiday on Nuvakhai festival छत्तीसगढ़ के उत्कल समाज की बाहुलता वाले जिलों में ऋषि पंचमी-नुआखाई के मौके पर अवकाश रहेगा। इन जिलों में स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। सीएम साय ने मंगलवार को राजधानी रायपुर के गॉस मेमोरियल मैदान में आयोजित उत्कल समाज के कार्यक्रम में की। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान भी किए। उन्होंने कहा कि उत्कल समाज को राजधानी रायपुर में सामाजिक भवन के लिए जमीन उपलब्ध करायी जाएगी। इसके साथ ही रायपुर के बूढ़ी मां मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। सीएम की घोषणा के बाद समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Holiday on Nuvakhai festival मुख्यमंत्री ने कहा कि ओड़िशा हमारा पड़ोसी राज्य है। ओड़िशा के साथ छत्तीसगढ़ का गहरा नाता है। ओड़िशा के साथ हमारा गहरे सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। नुआखाई उत्कल समाज का प्रमुख त्यौहार है, तो छत्तीसगढ़ में भी नुआखाई का बड़ा महत्व है। आदिवासी समाज भी नई फसल आने पर नुआखाई का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाता है। नुआखाई पर नई फसल घर ले जाकर पूजा-अर्चना की जाती है। इससे चावल और चुड़ा बनाकर अपने ईष्ट देव को अर्पित कर अच्छी फसल, सुख-समृद्धि और सुखमय जीवन की कामना करते हैं।
मुख्यमंत्री ने पिछले आठ महीनों में नई सरकार द्वारा मोदी जी की गारंटी को पूरा करने के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश के दौरे पर जाते हैं, तो लोगों का यह कहना रहता है कि राज्य सरकार सांय-सांय काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नई सरकार ने आठ माह में ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा गया। राज्य सरकार ने 24.72 लाख किसानों से 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की। कल तीजा-पोरा पर्व के आयोजन पर 70 लाख से अधिक माता-बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त की एक-एक हजार रूपए की राशि जारी की गई। उन्होंने कहा कि रामलला योजना के अंतर्गत हर आठ-दस दिन में 850 श्रद्धालुओं को शासन के खर्च पर रामलला के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। वनवासी क्षेत्रों में तेन्दूपत्ता की खरीदी 4000 रूपए से बढ़ाकर 5500 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से खरीदा गया। पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। शराब, कोयला और नान घोटाले की भी जांच हो रही हैं। अपराधी जेल भेजे जा रहे हैं।
Raipur में एक महिला ने थाने में दो माह की…
5 hours agoधान चोरी के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या,…
6 hours ago