CG Rajyotsava 2024 Live

Chhattisgarh Rajyotsava 2024 : सीएम मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया छत्तीसगढ़ राज्योत्सव शुभारंभ, सीएम साय समेत दिग्गज नेता रहे मौजूद

Chhattisgarh Rajyotsava 2024 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 10:43 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 10:43 pm IST

रायपुर : Chhattisgarh Rajyotsava 2024 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश एक ही है, हमारी साझा संस्कृति है, साझा विचार है। छत्तीसगढ़ को भगवान ने कुछ ज़्यादा ही दिया है, लेकिन मध्यप्रदेश को इसकी ख़ुशी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई और छत्तीसगढ़ के शहीदों को याद किया।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Police constable admit cards 2024: जारी हुआ पुलिस भर्ती का प्रवेशपत्र.. इस Link पर जाकर आसानी से करें Download

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश एक ही है : सीएम डॉ यादव

Chhattisgarh Rajyotsava 2024 : राज्योत्सव के शुभारंभ के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा , कैबिनेट मंत्री, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश एक ही है। हमारी साझा संस्कृति है, साझा विचार है। छत्तीसगढ़ को भगवान ने कुछ ज़्यादा ही दिया है, लेकिन मध्यप्रदेश को इसकी ख़ुशी है। छत्तीसगढ़ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने यहाँ छोटे मन से काम किया। विष्णुदेव साय की सरकार में तेज गति से छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है। जैसे राम वन गमन पथ बनाया जा रही है, वैसे हो कृष्ण भगवान ने जहाँ जहाँ लीलाये की है, उन जगहों को चिन्हित कर उसे धार्मिक पर्यटन के रूप में डेवलप किया जाएगा। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि, इस साल अयोध्या का जो नज़ारा निकला है वह अद्भुत है। सीएम डॉ यादव ने नक्सलवाद को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ़ की। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के हर काम के कदम से कदम मिलाकर चलेगा।

हमने पूरी की अपनी गारंटियां : सीएम साय

Chhattisgarh Rajyotsava 2024 : इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के लोगों को जो गारंटियां दी थी, हमने मात्र 10 महीनों के अल्प समय में अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की गारंटी को पूरा करते हुए हमने 145 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की। दो वर्षों के बकाया बोनस के रूप में 3716 करोड़ रुपए का भुगतान किया। महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना में हर महीने 70 लाख माताओं-बहनों को एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को छत्तीसगढ़ परिवार का सदस्य बताते हुए कहा कि, ये बड़े भाई की तरह है।

यह भी पढ़ें : Indian Cricketer Retirement: टीम इण्डिया के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान.. न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद लिया बड़ा फैसला..

कलाकारों ने किया कला का प्रदर्शन

Chhattisgarh Rajyotsava 2024 : कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी संबोधित किया इस मौके पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों और लोक कलाकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। आज से शुरू राज्योत्सव में विभिन्न विभागों की भव्य प्रदर्शनियां भी लगाई गई है वहीं मेले का भी आयोजन किया गया है। तीन दिन तक चलने वाले इस राज्योत्सव में मुंबई और छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers