The Sabarmati Report Political Reaction: भोपाल/रायपुर। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है। गोधरा दंगों पर आधारित इस फिल्म की तारीफ पीएम मोदी ने भी की है। वहीं, अब इस फिल्म को लेकर सियासत शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने एक ‘एक्स’ यूजर @alok_bhatt की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं!” इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज इस फिल्म को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
द साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि, इस फिल्म को हम प्रदेश में टैक्स फ्री करेंगे। मैं अपने मंत्री विधायकों के साथ खुद फिल्म देखने जाऊंगा। ये फिल्म पुरानी सरकार का कला चिट्ठा उजागर करेगी। सीएम ने ये भी कहा कि, ये फिल्म सभी को देखनी चाहिए। वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, कांग्रेस ने जनता तक सच पहुंचने से रोका है। कांग्रेस और विपक्ष ने साबरमती के पीड़ितों को न्याय नहीं मिलने दिया। साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म ने सच सामने लाया है। इसके अलावा मंत्री सारंग ने सभी से फ़िल्म देखने की अपील की है।
इधर, छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय ने गोधरा कांड पर बनी फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट”को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि, “द साबरमती रिपोर्ट” जैसी फिल्म इतिहास के उस भयावह “सच” को सामने लाने के सराहनीय प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए। जिस “सच” को देश की जनता से हमेशा छुपाने का कुत्सित प्रयास किया गया, इतिहास सबक देता है और उत्तम भविष्य निर्माण का प्रवर्तक बनता है।
साबरमती फिल्म पर कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि, उन लोगों से पूछ लीजिए जो गोधरा कांड में प्रताड़ित और अनाथ हुए। उनका पुनर्वास नहीं हुआ, जिन लोगों को भड़काकर, हिंदू भाइयों को भड़काकर ये जुल्म किया, वो आज किस हालत में है, ये पता लगाइए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि, इसकी जगह जंगल सत्याग्रह पर एक फिल्म बनी है। वो फिल्म को देखनी चाहिए उसे टैक्स फ्री करने के लिए सरकार से हमारी मांग है।
साबरमती मूवी पर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, CM मोहन यादव ने फ़िल्म टैक्स फ्री कर दी है। क्या वो भूल गए कि, अटल ने मोदी को राजधर्म के पालन की नसीहत दी थी। सज्जन सिंह ने कहा कि, फिल्म के डायरेक्टर पर दबाव डालकर यह मूवी रिलीज करवाई गई है। बीजेपी चुनावों के दौरान नैरेटिव सेट करती है। UP में बुर्का उतारकर वोटिंग की बात कर रहे हैं। इधर, छत्तीसगढ़ के PCC चीफ दीपक बैज ने फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” पर कहा कि, इतिहास को कभी बदला नहीं जा सकता। फिल्म से कुछ नहीं होगा, कर्म के रास्ते पर चलना चाहिए।