सीएम भूपेश ने राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को लिखा पत्र, आरक्षण विधेयक पर जल्द हस्ताक्षर करने का किया अनुरोध

सीएम भूपेश ने राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को लिखा पत्र, CM Bhupesh Write letter to Governor on CG Reservation Bill

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 01:11 PM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 01:11 PM IST

CM Bhupesh Write letter to Governor

रायपुरः CM Bhupesh Write letter to Governor छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर रार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच अब सीएम भूपेश ने राजभवन में लंबित आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है। उन्होंने राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को आरक्षण विधेयक पर जल्द हस्ताक्षर करने का आग्रह किया है।

Read More : रामकृष्ण मिशन के उपाध्यक्ष स्वामी प्रभानंद का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

CM Bhupesh Write letter to Governor गौरतलब है कि 19 सितंबर को बिलासपुर हाई कोर्ट ने राज्य में 58 प्रतिशत आरक्षण को निरस्त कर दिया था। इसके बाद आदिवासी समाज ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। रोजाना सड़कों पर प्रदर्शन होने लगे तब सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर 2 दिसंबर को राज्य में एसटी, ओबीसी और जनरल का आरक्षण बढ़ाने का विधेयक पारित किया। इसके बाद राज्य में आरक्षण का प्रतिशत 76 प्रतिशत हो गया, लेकिन तत्कालीन राज्यपाल अनुसुइया उईके ने इस विधेयक को मंजूरी नहीं दी। इसके बाद सरकार और राजभवन के बीच टकराव जारी है।

Read More : Keshkal News : केशकाल घाट में हुई तीन मालवाहक वाहनों की भिड़ंत, लगा लंबा जाम, पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद