राजधानी के हृदय स्थल में लगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा, सीएम भूपेश बघेल ने किया अनावरण

राजधानी के हृदय स्थल में लगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमाः CM Bhupesh unveiled statue of Chhattisgarh Mahtari at Ghari Chowk Raipur

  •  
  • Publish Date - November 1, 2022 / 08:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुरः मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज शाम यहां कलेक्टोरेट चौक में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर  उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी हमारे राज्य की अस्मिता, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ की माटी की परंपरा और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिमा स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमाएं लगाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य के पारंपरिक त्योहारों,  खेलों,  कला और संस्कृति को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है।
Read More : MP-CG में राज्योत्सवः रायपुर में हस्तियों को अलंकरण प्रदान कर रही राज्यपाल, इधर भोपाल में सभा को संबोधित कर रहे सीएम शिवराज 
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ महतारी की 11 फुट ऊंची एवं 1200 किलो वजन की इस कांस्य प्रतिमा का निर्माण देश के ख्यातिलब्ध मूर्तिकार भिलाई निवासी पद्म जे.एम. नेल्सन द्वारा केवल एक माह के भीतर किया गया है। इस प्रतिमा स्थल का संरचनात्मक स्वरूप रायपुर के ऑर्किटेक्ट  मनीष पिल्लेवार ने तैयार किया है। इस प्रतिमा का निर्माण जिला प्रशासन, रायपुर के मार्गदर्शन में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर निगम रायपुर द्वारा कराया गया है।
Read More : अपनी ही सगाई में ‘लाश’ बनकर पहुंची दुल्हन, शरीर के इस हिस्से को चाकू से गोदा! देखकर सहम गए मेहमान
इस अवसर पर कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया,  विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष  कुलदीप जुनेजा, महापौर  एजाज ढेबर, विधायक  सत्यनारायण शर्मा, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत कुमार अग्रवाल,  स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर के एमडी एवं नगर निगम रायपुर आयुक्त  मयंक चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।