रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम ने विवादित नामांतरण और बंटवारे के लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जमीन के सीमांकन संबंधित प्रकरणों का 31 मई तक निपटारा करें। साथ ही भू-अभिलेखों के दुरूस्तीकरण संबंधित प्रकरणों का विशेष रूप से अभियान चला कर दो महीने में निराकृत करें। इसमें नक्शा बटांकन, अभिलेख दुरूस्तीकरण जैसे लंबित प्रकरण शामिल हैं।
Read more : सांसद का संवाद.. फिर मचा विवाद! खरगोन सांसद के संकल्प का क्या है सियानी मायने?
सीएम ने पटवारियों की मुख्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और तहसीलों में रिक्त पदों की भर्ती जल्द करने के भी निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण और राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विभाग के अफसर मौजूद थे।