कोंडागांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत आज कोंडागांव के दौरे पर है। इस दौरान सीएम ने आम जनता से मुलाकात कर उनसे संवाद कर रहे हैं। इस बीच सीएम ने प्रदेश में बीजेपी की स्थिति को लेकर बयान दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें : ‘सार्वजनिक तौर पर नहीं कह सकते कि वो व्यापारी के साथ हैं’ किसानों और व्यापारी के जमीन विवाद के बीच वायरल हुआ TI का वीडियो
CM भूपेश बघेल ने भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के दौरे पर चुटकी ली है। कहा कि पुरंदेश्वरी BJP नेताओं को हंटर लगाने छत्तीसगढ़ आती हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा की स्थिति दयनीय हो गयी है।
बस्तर में हो रही बैंकों की मांग
मुख्यमंत्री ने बस्तर में विकास का दावा किया है। कहा कि हमारे कार्यों से लोगों का विश्वास बढ़ा है, और नक्सल पीछे हटे हैं। यही वजह है कि अब बैंकों की मांग हो रही है, जबकि यहां कभी बैंक की मांग नही होती थी, यह अच्छा संकेत है। आगे कहा कि बस्तर बदल रहा, विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। हम विश्वास विकास सुरक्षा को लेकर कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दोहरे हत्याकांड से दहल उठा इलाका, दोस्तों ने मिलकर ली दोस्तों की जान…
कोंडागांव में समीक्षा बैठक में CM भूपेश बघेल ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं। सीएम ने प्रशासनिक अधिकारी को स्कूल में जाकर बच्चों का मार्गदर्शन करने को कहा है। वहीं अफसरों को नसीहत दी है कि अपने कार्य को आनंद मानकर कीजिए, काम का बोझ बिल्कुल न लें बस सोच बदलने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : मंदिर के कलश की छाया रोकने मोदी सरकार के मंत्री ने बनवा दी 50 फीट ऊंची दीवार, शाम होते ही लगता है शराबियों का डेरा