श्रमिक दिवस पर सीएम भूपेश ने की कई बड़ी घोषणाएं, ई-रिक्शा अनुदान की राशि 50 हजार से बढ़ाकर किया 1 लाख रुपए

श्रमिक दिवस पर सीएम भूपेश ने की कई बड़ी घोषणाएं, ई-रिक्शा अनुदान की राशि 50 हजार से बढ़ाकर किया 1 लाख रुपए! Labor Day

  •  
  • Publish Date - May 1, 2023 / 02:48 PM IST,
    Updated On - May 1, 2023 / 02:50 PM IST

रायपुर। CM Bhupesh made many big announcements on Labor Day आज यानी एक मई के अवसर पर पूरे प्रदेश भर में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। इस मौक पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के मजदूरों को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई दी है। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सम्मेलन आयोजित किया गया है। कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रम मंत्री, डॉ शिव कुमार डहरिया तथा मंच पर उपस्थित है पूर्व सांसद नंद कुमार साय, विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम, संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन तथा विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव शफी अहमद, तथा सुशील सन्नी अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मंच पर उपस्थित हैं।

Read More: पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!

CM Bhupesh made many big announcements on Labor Day

सीएम भूपेश ने की ये घोषणा

– पिछले साढ़े 4 सालों में 2 लाख 94 हजार से अधिक श्रमिकों का पंजीयन श्रम कार्यालय में हुआ है और इन श्रमिकों को रोजगार भी मिला है।

– मेधावी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति राशि को बढ़ाया गया है।

– 10वीं और 12वीं में पढ़ाई करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को 85% से अधिक अंक लाने पर 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि।

– श्रमिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए नवीन योजनाओं की शुरुआत।

ई-रिक्शा अनुदान की राशि 50 हजार से बढ़ाकर 01 लाख रुपये किया गया है।

“श्रमेव जयते” ऐप में श्रमिक मोबाइल के माध्यम से आसानी से अपना पंजीयन कर सकते हैं।

पिछले 4 वर्षों में श्रमिकों के कल्याण के लिए 13 नई योजनाएं संचालित की गई हैं और योजना के अंतर्गत एक सौ 72 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की गई है।

– श्रमिकों के हितों एवं अधिकारो के संरक्षण के लिए हमेशा कार्य किया जाएगा।

– श्रमिकों को सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केंद्र की शुरुआत की गई है। इस केंद्र के माध्यम से श्रमिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा।

– टोल फ्री नंबर 07713505050 पर कॉल करके श्रमिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक