रायपुरः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा 14 राज्यों से गुजरते हुए 3970 किलोमीटर की दूरी तय कर अब जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंच चुकी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को यात्रा के श्रीनगर पहुंचने पर ऐतिहासिक लाल चौक जाकर तिरंगा फहराया। कल इस यात्रा का समापन होगा। इस समापन समारोह में शामिल होने सीएम भूपेश भी अब रायपुर एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं।
श्रीनगर के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि देश भर के नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने श्रीनगर पहुंच रहें और मैं भी जा रहा हूं। PM नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में मिलेट्स मिशन को आगे ले जाने की बात पर को लेकर CM भूपेश बघेल का ने कहा कि मिलेट्स मिशन हमारे यहां पहले से चल रहा है। हम कोदो कुटकी की खरीदी समर्थन मूल्य में कर रहे हैं। उत्पादन पहले की तुलना में देढ़ गुना बढ़ा है। उत्पादन के साथ साथ रकबा भी बढ़ा हैं। मिलेट्स के हमारे यहां कई प्रोडक्ट भी शुरू हो चुके हैं।
Read More : ‘कंगाल’ पाकिस्तान पर गिरा महंगाई बम, देर रात पेट्रोल पम्पों पर उमड़ी भीड़…, जानें वजह