रायपुरः सीएम भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम जारी है। सीएम भूपेश का हेलीकॉप्टर आज डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुमका में उतरा। यहां हेलीपैड में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। सीएम भूपेश ने यहां के लोगों से संवाद कर सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। लोगों की मांग पर सीएम भूपेश ने कई बड़े ऐलान भी किए।
Read More : खेती के लिए परेशान हैं किसान? तो उठाएं इस स्कीम का लाभ, मिल सकते हैं लाखों रुपए
सीएम ने घुमका को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही घुमका में स्वामी आत्मा अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने और 3 महीने के भीतर पूर्ण तहसील क्रियान्वयन करने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि बघेरा में सरकारी बैंक खोला जाएगा। रुसे बांध से नहर लाइनिंग, घुमका से गोपालपुर सड़क चौड़ीकरण, तेंदुनाला जलाशय में नहर लाइनिंग और उसका विस्तार किया जाएगा।
साथ ही सीएम बघेल ने जेवर कट्टा जलाशय में नहर लाइनिंग और हडुवा, खारा और मुरमुंदा में हाई स्कूल से हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयनित करने का ऐलान किया।