CM Bhupesh installed chaupal in Dongargarh assembly

सीएम भूपेश ने डोंगरगढ़ विधानसभा में लगाई चौपाल, लोगों से बात कर सरकारी योजनाओं का लिया फीडबैक, क्षेत्र को दी ये सौगात

सीएम भूपेश ने डोंगरगढ़ विधानसभा में लगाई चौपाल : CM Bhupesh installed chaupal in Dongargarh assembly, Read

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: November 15, 2022 4:56 pm IST

रायपुरः सीएम भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम जारी है। सीएम भूपेश का हेलीकॉप्टर आज डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुमका में उतरा। यहां हेलीपैड में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। सीएम भूपेश ने यहां के लोगों से संवाद कर सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। लोगों की मांग पर सीएम भूपेश ने कई बड़े ऐलान भी किए।

Read More : खेती के लिए परेशान हैं किसान? तो उठाएं इस स्कीम का लाभ, मिल सकते हैं लाखों रुपए 

सीएम ने घुमका को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही घुमका में स्वामी आत्मा अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने और 3 महीने के भीतर पूर्ण तहसील क्रियान्वयन करने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि बघेरा में सरकारी बैंक खोला जाएगा। रुसे बांध से नहर लाइनिंग, घुमका से गोपालपुर सड़क चौड़ीकरण, तेंदुनाला जलाशय में नहर लाइनिंग और उसका विस्तार किया जाएगा।

Read More : MS Dhoni की टीम इंडिया में होगी वापसी!, T20 विश्वकप में भारत की करारी हार के बाद BCCI का प्लान तैयार, होगा बड़ा बदलाव 

साथ ही सीएम बघेल ने जेवर कट्टा जलाशय में नहर लाइनिंग और हडुवा, खारा और मुरमुंदा में हाई स्कूल से हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयनित करने का ऐलान किया।

 
Flowers