‘मूंछ मुड़कर लाश हल्का करने जैसा है पेंशन बंद करने का फैसला’ One MLA One pension के फैसले पर सीएम भूपेश बघेल का करारा प्रहार

'मूंछ मुड़कर लाश हल्का करने जैसा है पेंशन बंद करने का फैसला'! CM Bhupesh Baghel's attack on decision of One MLA One Pension

  •  
  • Publish Date - March 26, 2022 / 06:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायपुर: One MLA One Pension छत्तीसगढ़ से निर्यात बढाने के तरीकों पर मंथन के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव को संबोधित ​किया। वहीं, सीएम बघेल ने एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव में शामिल होने से पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार के वन एमएलए वन पेंशन के फैसले पर करार प्रहार किया है।

Read More: Jio का धन धना धन प्लान! खत्म हुआ बार-बार रिचार्ज का झंझट, 1 साल के लिए फ्री मिल रहा Disney+Hotstar सहित ये सुविधाएं

One MLA One Pension वन एमएलए वन पेंशन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पेंशन बंद करना मूंछ मुड़कर लाश हल्का करने जैसा है। आप सरकार लोगों का केवल ध्यान भटका रही है। कई ST-SC और गरीब पूर्व MLA होते हैं, जो पूर्व होकर भी क्षेत्र के लिए काम करते हैं।

Read More: Sarkari Naukri : यहां 13300 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं-12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, जानें डिटेल्स 

वहीं, एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ निर्यात में भरपूर संभावना वाला राज्य है। बासमती, आयरन और एल्यूमिनियम में प्रदेश की बेहतरीन क्षमता है। देश में सबसे ज्यादा 74 प्रतिशत लघु वनोपज जमा करते हैं। मिलेट्स में देश में को समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है। हम खरीदते भी है और निर्यात भी करते हैं। हमारे पास कोई बंदरगाह नहीं, इसलिए हम लगातार कार्गो की मांग करते रहे हैं।

Read More: कांग्रेस विधायक के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठ लिए 15 लाख रुपए’ 10वीं कक्षा की छात्रा का आरोप