रायपुर। CM Bhupesh Baghel will be on a tour of Baikunthpur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 फरवरी को कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री बघेल जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कोरिया कुमार के नाम से विख्यात प्रदेश के प्रथम वित्तमंत्री स्वर्गीय डॉ. रामचंद्र सिंहदेव की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
Read More : आधुनिक पार्वती…! MP की लड़की ने की भगवान शिव से शादी, मां-बाप ने दिया ऐसा रिएक्शन
मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12.30 बजे बैकुण्ठपुर के रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल स्थित मिनी स्टेडियम के हेलीपैड पर पहुंचेंगे और यहां से घड़ी चौक पहुंचकर चौक में स्थापित डॉ. सिंहदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री इसके साथ ही नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर हेतु 7.63 करोड रूपए़, नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा हेतु 2.86 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों सहित 50 लाख रूपए की लागत के बैकुंठपुर सर्व आदिवासी समाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी करेंगे।
CM Bhupesh Baghel will be on a tour of Baikunthpur : मुख्यमंत्री बघेल इसके बाद स्वर्गीय डॉ. सिंहदेव के समाधि स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह, लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सांसद ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे।