रायपुर: Viral Video of Bhet Mulakat सीएम भूपेश बघेल आज सरगुजा के लुंड्रा विधानसभा के दौरे पर हैं। इस दौरान वे भेंट मुलाकात के जरिए क्षेत्र की जनता से रूबरू होंगे, साथ ही कई अलग-अलग कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने लुंड्रा रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए कई अहम मुद्दों पर बयान दिया।
Viral Video of Bhet Mulakat सीएम भूपेश बघेल ने कृष्ण कुंज को लेकर BJP के बयान पर कहा कि इनको अपनी चिंता सता रही है। पीपल बरगद के पेड़ गांव में ही देखने को मिलते हैं, जिसका विस्तार होना चाहिए। इससे भाजपा को क्या तकलीफ है। ये वोट के लिए भगवान को मानते हैं, चुनाव के समय में जय श्री राम बोलते हैं।
उन्होने भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय पर हमला करते हुए कहा कि संतोष पांडेय हमें बताएं कि 15 साल में राम वन पथ गमन का विकास क्यों नहीं किया? भगवान राम के मंदिर को लेकर काफी समय से केस चल रहा था। इन्हे लगा कि वोट मिल सकता है तब ये लोग आगे आए। राम कृष्ण शिव हमारे जनजीवन में रचे बसे हैं, इसे लेकर भाजपा हमें ना सिखाएं।
वहीं, उन्होंने कोयले की नीति पर कहा कि केंद्र की कोयला नीति असफल रही है। गर्मी के सीजन में यात्री परेशान हैं, केंद्र ने रेल बंद कर दी है। सबसे सस्ता यातायात का साधन ट्रेन था, जिसे बंद कर दिया गया है। इन्होंने जो कोयले की नीति बनाई है, उससे पूरा देश भुगत रहा है।
सीएम भूपेश बघेल ने BJP ट्वीटर पर के भेंट-मुलाकात के अधूरे वीडियो प्रचार पर कहा कि वह महिला अपनी बात कर रही थी, वो दुःखी थी अपनी पीड़ा बता रही थी। मुझे उस वक्त डांटना नहीं चाहिए था, मुझे इस बात का दुख है। BJP इस तरह की वीडियो प्रचार कर निम्न स्तर की राजनीति कर रही है।
उन्होंने BJP के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टियां चल रही है CM के दौरे पर बच्चे स्कूल कैसे जा रहे हैं? स्वामी आत्मानंद स्कूल जाऊंगा तो बच्चे मिलने आएंगे ही। मैं खुद बच्चों के परिजनों से मिल रहा हूं। हम आम के बगीचे, साल वृक्ष के नीचे बैठ रहे हैं। हमारा दौरा सामान्य है, जब रमन सिंह का दौरा होता था, तब उनके दौरे में ही अरबों करोड़ों रुपए फूंक दिए जाते थे। हमारी योजनाओं से जनता काफी खुश है।
Read More: पूर्वी कांगो में विद्रोहियों ने खेला खूनी खेल, 50 से अधिक लोगों की मौत