रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारे अधिकारी तो नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के बारे में तो जानते तक नहीं थे। हमने उनको बताया और गोठान बनाना भी सिखाया। सीएम ने कहा कि हमने जो धरती से लिया उसे वापस करना है।
ये भी पढ़ें: 12 और 13 मार्च को आधे शहर में नहीं होगी पानी की सप्लाई, निगम ने लिया दो दिन शटडाउन का फैसला
सीएम ने कहा कि धरती से अन्न लिया तो गोबर खाद के रूप में वापस करना है, जमीन से जल लिया तो नरवा से वापस देने का काम किया है, लोग धर्म और गाय के नाम पर वोट ले लेते हैं लेकिन उनकी सेवा नहीं करते। छत्तीसगढ़ सरकार पूरे देश में सबसे ज्यादा गाय की सेवा कर रही है।
ये भी पढ़ें: मप्र : गायों की मौत को लेकर कांग्रेस ने बैलगाड़ी पर बछड़े को सवार कर जताया विरोध