‘छत्तीसगढ़ में नक्सली अब सिर्फ 3 जिलों तक ही सीमित’…! अमित शाह के बयान पर CM भूपेश बघेल का पलटवार

CM Bhupesh Baghel retaliated on Amit Shah's Naxalism: अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है।

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 08:25 PM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 08:25 PM IST

CM Bhupesh Baghel retaliated on Amit Shah’s Naxalism : नई दिल्ली। इस समय लोकसभा मानसून सत्र चल रहा है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर कई मुद्दों पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली अब सिर्फ 3 जिलों तक ही सीमित रह गए हैं। आतंकवाद और नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे है। आने वाले समय में हमारी सरकार उन तीन जिलों को भी नक्सली मुक्त कर देगी।

read more : Amit Shah in Lok Sabha : सदन में अमित शाह ने उठाया छत्तीसगढ़ के नक्सली जिलों का मुद्दा, जानें क्या कहा… 

सीएम भूपेश बघेल ने किया पलटवार

 

CM Bhupesh Baghel retaliated on Amit Shah’s Naxalism : केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद देश में सिमटा है और सबसे ज्यादा नक्सलवाद छत्तीसगढ़ में ही था और अब छत्तीसगढ़ में भी सिमट गया है अब कुछ जिलों में ही रह गया है ये धीरे-धीरे खत्म होगी क्योंकि दूसरे राज्य की अपेक्षा यहां की जो भौगोलिक परिस्थिति है वो दूसरे किस्म की है इसी का लाभ नक्सली उठाते हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें