CM Bhupesh Baghel replied to Raman Singh's tweet, said '65.16 crores

CM भूपेश बघेल ने दिया रमन सिंह के ट्वीट का जवाब, बोले ‘ढाई साल में आपके विज्ञापनों का 65.16 करोड़ का किया भुगतान’

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: July 28, 2021 5:26 pm IST

रायपुर। Bhupesh Baghel replied Raman: CM भूपेश बघेल ने रमन सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “विज्ञापनजीवी राज्य सरकार” वाले ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा है कि ‘आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। “पर उपदेश कुशल बहुतेरे, जे आचरहिं ते नर न घनेरे”
हमने ढाई साल में 65.16 करोड़ रुपए का भुगतान किया, यह भुगतान आपके समय दिए विज्ञापनों का था। अभी भी 125.46 करोड़ रुपए का भुगतान लंबित है।

ये भी पढ़ें: पृथकवास में ओलंपिक एथलीट ने कहा, ताजा हवा न मिलना…

Bhupesh Baghel replied Raman: बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा था ‘विज्ञापनजीवी भूपेश बघेल सरकार! सोचिए! कर्ज पर कर्ज लेने वाली सरकार ने ढाई साल में 2 अरब 8 करोड़ रुपए से अधिक सिर्फ अपना चेहरा चमकाने में खर्च कर दिये। कोरोना के इलाज की व्यवस्था, वैक्सीन और नई नौकरियों के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन विज्ञापन के लिये पैसे हैं।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: तीन अगस्त से सात जिलों में अंतिम वर्ष की…

सीएम भूपेश बघेल ने 30 से अधिक कांग्रेस विधायकों से की चर्चा, सीएम हाउस में हुई चर्चा

 
Flowers