CM Bhupesh Baghel attend Chherchera program at Dudhadhari Math

दूधाधारी मठ में आयोजित छेरछेरा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, प्रदेशवासियों को दी बधाई

CM Bhupesh Baghel at Dudhadhari Math : बता दें कि, सीएम भूपेश बघेल दूधाधारी मठ में आयोजित छेरछेरा कार्यक्रम में शामिल हुए।

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2023 / 12:29 PM IST
,
Published Date: January 6, 2023 12:29 pm IST

रायपुर : CM Bhupesh Baghel at Dudhadhari Math : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को छेरछेरा पुन्नी की बधाई दी। सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि जम्मो छत्तीसगढ़वासी मन ला छेरछेरा पुन्नी के बहुत बधई। छेरछेरा हमन ला दान अऊ समाज के साझा जिम्मेदारी के महत्व समझाथे और याद देवाथे कि हम कइसन गौरवसाली परंपरा के समाज हन। आजे हमन शाकम्भरी जयंती घलो मनावत हन। बहुत शुभकामना।

यह भी पढ़ें : दूधाधारी मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, मांगेंगे छेरछेरा 

दूधाधारी मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम बघेल

CM Bhupesh Baghel at Dudhadhari Math : बता दें कि, सीएम भूपेश बघेल दूधाधारी मठ में आयोजित छेरछेरा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मठ में छेरछेरा भी मांगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारी सरकार सभी तीज त्योहारों पर छुट्टी दी और हम मुख्यमंत्री निवास में सभी तीज-त्यौहार मनाते हैं। साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि दान देना और लेना अहंकार को नष्ट करने का प्रतीक है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें