सीएम भूपेश बघेल ने किया बैडमिंटन कोर्ट भवन का लोकार्पण, दिखाए बैडमिंटन का जौहर

सीएम भूपेश बघेल ने किया बैडमिंटन कोर्ट भवन का लोकार्पण! CM Bhupesh Baghel inaugurated the badminton court building

  •  
  • Publish Date - March 19, 2022 / 10:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

भिलाई: badminton court building Bhopal मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कुम्हारी नगर पालिका में बैडमिंटन कोर्ट भवन का लोकार्पण किया। यहां दो कोर्ट बनाए गए हैं। इसके साथ ही चेंजिंग रूम की फैसिलिटी भी यहां पर है। इसके साथ ही यहां पर लैंडस्कैपिंग भी की गई है। बैडमिंटन कोर्ट की लागत 97 लाख रुपये है। परिसर में 60 लाख रुपये की लागत से वर्टिकल गार्डन भी बनाया गया है। साथ ही 59 लाख रुपये की लागत से उद्यान भी बनवाया गया है।

Read More: मेरे सामने ही उसके साथ सोता था पति, मुझे कहता था दोस्तों के सा​थ कर लो Sex, शादी के 8 माह बाद पत्नी ने किया खुलासा

badminton court building इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहरों में नागरिक सुविधाओं के साथ ही खेल की अधोसंरचना विकसित करने के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

Read More: रोमांस के मामले में पहले नंबर पर है ये शहर, इस शहर को जाना जाता है बेवफाई के लिए, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उन्होंने आगे क​हा कि राज्य में और जिले में लगातार बेहतर खेल अधोसंरचना तैयार की जा रही है। इससे छत्तीसगढ़ खेलों के क्षेत्र में काफी मजबूत होकर उभरेगा। इस मौके पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नगरपालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Read More: दारू पार्टी के दौरान खत्म हुआ चखना, तो चाचा खा गया भतीजे का कान, कटा कान लेकर थाने पहुंचा युवक