सीएम भूपेश बघेल ने थर्ड जेंडर के युवाओं को किया पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित, विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के साथ ली सेल्फी

सीएम भूपेश बघेल ने थर्ड जेंडर के युवाओं को किया पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित! CM Bhupesh Baghel encouraged third gender youth to study

  •  
  • Publish Date - December 9, 2021 / 09:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुर: CM Bhupesh Baghel encouraged third gender  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज तेंदुआ, नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सरोना के शेल्टर होम में रहकर पढ़ाई कर रहे थर्ड जेंडर के युवा भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इन युवाओं ने मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थर्ड जेंडर के युवाओं से बातचीत की और उन्हें आगे पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। थर्ड जेंडर के युवाओं ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली।

Read More: 10 दिसम्बर को सीएम भूपेश बघेल सोनाखान, राजाराव पठार कर्रेझर एवं जंजगिरी में आयोजित कार्यक्रम होंगे शामिल

CM Bhupesh Baghel encouraged third gender  वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने थर्ड जेंडर के लिए ड्राइविंग स्किल ट्रेनिंग की फीस में 50 फीसदी तक छूट देने की घोषणा मंच से की। इस घोषणा पर ट्रांसजेंडर एवं थर्ड जेंडर समुदाय ने मुख्यमंत्री बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आईडीटीआर में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे अन्य युवा अभ्यर्थियों से भी मुलाकात कर उनका अनुभव जाना।

Read More: पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, दोनों बेटियां भी रहीं मौजूद