रायपुर। CM Bhupesh Baghel latest statement : प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को राजधानी में छत्तीसगढ़ बीजेपी और प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा। BJP की बैठकों पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने सुना है, रमन सिंह को खूब डांट पड़ी है। सुना है हाईकमान ने रमन को कहा है कि वो अकेले दौरा नहीं करेंगे। सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP में गुटबाजी स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा है।
वहीं आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर BJP के आरोपों पर सीएम ने पलटवार करते हुए बड़ा आरोप लगाया कि BJP ने 15 साल तक आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया। BJP सरकार आदिवासियों को नक्सली समझती थी। नक्सली समझकर आदिवासियों पर गोलियां चलवाती थी। आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि बहुत जल्द डाटा क्वांटिफायबल की रिपोर्ट आएगी। हमने सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली है। आदिवासियों को हमारी सरकार पर विश्वास है। हमारी सरकार समस्या का समाधान करेगी।
इसके अलावा केजरीवाल के बयान ‘नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो हो’ पर सीएम ने कहा कि नोट पर किसकी तस्वीर हो, ये RBI तय करती है। वोट के लिए केजरीवाल ने यह शिगूफा छोड़ा है। केजरीवाल केवल भावनात्मक कार्ड खेल रहे हैं।