बिलासपुर: Krishi Samridhi Mela न्यायधानी में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि समृद्धि मेला के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 15 साल भाजपा ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया नहीं कुछ सोचा। सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है, लेकिन हमारी सरकार में किसानों के सिर से ऋण का बोझ उतारा हैं।
Krishi Samridhi Mela उन्होने मंच से प्रदेशभर के कलेक्टरों चेताया कि दूसरी फसल के लिए किसानों को आसानी से ऋण मिलना चाहिए। साथ ही कहा कि हार्टिकल्चर की दिशा में काम करने की जरूरत है।
Read More: नाक की लड़ाई…इस्तीफे पर आई! खैरागढ़ के किले में किसका होगा कब्जा?
इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किसान समृद्धि मेले के समापन कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल समेत मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव शकुंतला साहू, महंत रामसुंदर दास, अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर, पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।