CM Bhupesh Baghel attended the annual conference of Devangan society

देवांगन समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, दो एकड़ भूमि और भवन के लिए 25 लाख देने की घोषणा

देवांगन समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल : CM Bhupesh Baghel attended the annual conference of Devangan society

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: April 24, 2022 8:32 pm IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी जिले में भखारा के निकट सेमरा-सी में देवांगन समाज के 57 अधिवेशन में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने देवांगन समाज को भटगांव में दो एकड़ भूमि आवंटित करने और सामाजिक भवन को बनाने के लिए 25 लाख रुपए भी देने की घोषणा की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देवांगन समाज हमेशा से व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। समाज के बुजुर्गों ने सालों से जो सम्मान और नाम व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में कमाया है, इसके लिए उन्हें महाजन कहकर सम्मानित किया जाता रहा है। उस मान सम्मान को आगे भी कायम रखा जाए।

Read more :  बेस्ट फ्रेंड से पक्की हुई शादी.. सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने की ऐसी हरकत, मेहमान भी रह गए दंग 

मुख्यमंत्री बघेल ने देवांगन समाज के साथ अन्य प्रदेशवासियों से प्रदेश के विकास में भागीदार बनने का आव्हान किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की पहल पर हर निगम क्षेत्र में बनाए जा रहे सी-मार्ट का जिक्र करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण हुनर, शिल्पकार, बुनकर, कुम्हार,महिला समूह द्वारा तैयार उत्पाद को शहर के बाजार में बिक्री के लिए जगह मिलेगी, वहीं उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क हर ब्लॉक के दो चिन्हांकित गौठानों में बनाए जा रहे हैं। वहां कार्यरत महिला समूह हॉलर मिल, दाल मिल, घानी आदि के जरिए ग्रामीण उद्योग स्थापित कर सकेंगी। गौरतलब है कि राज्य में ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए इस साल 600 करोड़ का बजट प्रावधानित किया गया है।

Read more :  छत्तीसगढ़ के सरोरा गांव को नवाजा गया नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरुस्कार से, मिला उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवांगन समाज के प्रतिभाशाली युवक युवतियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में आशीष देवांगन, कमिश्नर नगर निगम रिसाली भिलाई, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश देवांगन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर और अनाउंसर हरीश देवांगन, ब्लड डोनर विजेंद्र देवांगन, महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक सु दिव्या देवांगन शामिल थीं।कार्यक्रम में धमतरी नगर निगम महापौर विजय देवांगन ने देवांगन समाज के 57 अधिवेशन का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में सभी नगरीय निकायों में शुरू की गई मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राजीव युवा मितान क्लब, पुरानी पेंशन योजना बहाली आदि की विस्तार से जानकारी दी।

Read more :  9वीं कक्षा के छात्रों ने 8वीं के छात्र को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा, मौके पर पहुंचे पिता तो पड़ा था लहूलुहान हालत में

कार्यक्रम में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य मती तारिणी चंद्राकर, पूर्व विधायक कुरूद लेखराम चंद्राकर, पूर्व विधायक धमतरी हर्षद मेहता, देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष भोलानाथ देवांगन, महापौर नगर निगम बीरगांव नंदलाल देवांगन सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग उपस्थित थे।

 
Flowers