सुनील साहू, बलोदा बाजार:
CG Vidhan Sabha Chunav 2023: आज बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के लवन नगर में सीएम भूपेश बघेल पहुंचे और पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। घोषणा पत्र में दो साल का वादा किया था उसे दिया जायेगा और उन्होंने कहा कि 2018 में 20 सीट में 19 सीट में कांग्रेस जीते थे। अबकी बार रमन सिंह का डब्बा गोल हो गया है उन्होंने 15 साल से केवल झूठ बोला था। जिसके कारण 15 सीट पर ही निपट गई थी। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोंगो से जनधन योजना में सभी से बैंक में खाता खुलवाया लेकिन 10 साल में कालाधन नहीं पहुंचे।
किसानों की आय दुगुनी करने का किया था वादा
8 नवंबर 2016 को नोटबन्दी की गई थी जिसमें आमजनता की हालात खराब हो गयी थी। किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया था लेकिन नहीं हुआ। मोदी ने कोरोना काल में दीप जलवाया, ताली बजवाया, थाली बजवाया लेकिन कोरोना नहीं भगा। भाजपा ने 21 क्विंटल धान खरीदने की बात कही है। 3100 रुपये प्रति क्विंटल , लेकिन जिस सरकार बोनस नहीं दिया तो वो गारंटी क्या देगा। अब महिलाओं को फॉर्म भरवा रहे हैं जो एक जुमला से कुछ भी नहीं है।
केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
CG Vidhan Sabha Chunav 2023: भूपेश बघेल ने कहा कि अब की बार सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ । महिला स्वसहायता समूहों के कर्ज माफ करेंगे । ट्रांसपोर्टर के टैक्स माफ करेंगे। गैस सिलेंडर की दाम में 500 रुपये की सब्सिडी । और उज्वला वाला गैस सिलेंडर 107 रुपये में दिया जाएगा ।- 32 सौ रुपये में धान की खरीदी की जाएगी । यही भूपेश का भरोसा है। कका अभी जिंदा है ।छत्तीसगढ़ के 49 लाख परिवार में 42 लाख परिवार का का 200 यूनिट बिजली बिल माफ। भूमिहीन श्रमिको को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे । इलाज मुफ्त में किया जाएगा । दुर्घनाग्रस्त हो जाने पर मुफ्त में इलाज। पढ़ाई के लिए केजी से पीजी तक मुफ्त में किया जाएगा।