घोटिया में खुलेगा कॉलेज, शहीद दुर्वासा निषाद के नाम पर होगा अर्जुंदा का महाविद्यालय, सीएम भूपेश ने किया ऐलान

घोटिया में खुलेगा कॉलेज, शहीद दुर्वासा निषाद के नाम पर होगा अर्जुंदा का महाविद्यालयः CM Bhupesh announced to open a college in Ghotia

  •  
  • Publish Date - May 22, 2022 / 09:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रायपुरः CM Bhupesh announced to open a college प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम घोटिया में आयोजित निषाद (केंवट) समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए। निषाद समाज द्वारा मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि निषाद समाज मेहनतकश समाज है। मुख्यमंत्री बघेल ने डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक मती अनिला भेंडिया की मॉग पर घोटिया में मंगल भवन और महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव एवं गुण्डरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद की मॉग पर अर्जुन्दा महाविद्यालय का नामकरण शहीद दुर्वासा निषाद के नाम पर किए जाने की घोषणा की।

Read more :  अनाज कारोबारी से 50 लाख लूटने मुंशी ने दी थी मास्टरमाइंड देवेंद्र धृतलहरे को जानकारी, अब पहुंचा हवालात 

CM Bhupesh announced to open a college मुख्यमंत्री बघेल ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम कर रही है। सभी समाज के लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिले इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य कर रही है। यहॉ कि संस्कृति को पुर्नजीवित कर लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।

Read more :  भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने बिकिनी में शेयर की फोटोज, सोशल मीडिया पर लगाई आग

कार्यक्रम का शुभारंभ निषाद समाज के इष्टदेव भक्तगुहा निषाद एवं राम चन्द्र जी की पूजा अर्चना से हुआ। मुख्यमंत्री ने भक्तगुहा निषाद का जिक्र करते हुए कहा कि भक्तगुहा निषाद सौम्य और सरल स्वभाव के कारण भगवान के हृदय में वास करते थे। निषाद समाज को भगवान राम ने अपने हृदय में स्थान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन निषाद समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। शिक्षा, रोजगार से लेकर समाज के परंपरागत मत्स्य व्यवसाय के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। मत्स्य पालकों को किसानों की भांति बिजली की सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है।

Read more :  सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में युवकों के साथ मिली युवतियां

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने निषाद समाज को शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने आगे आने का आव्हान किया। संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा दिए जाने और समाज के लोगों के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। अधिवेशन को मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर.निषाद ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने शहीद दुर्वासा निषाद और शहीद नारद निषाद के परिजनों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, निषाद समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, गणमान्य नागरिकगण, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।