गोधन न्याय योजना लाभार्थियों को 5.9 करोड़ भुगतान करेंगे CM बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

CM Baghel will pay 5.9 crores to Godhan Nyay Yojana beneficiaries : गोधन न्याय योजना लाभार्थियों को 5.9 करोड़ भुगतान करेंगे CM बघेल, इन....

  •  
  • Publish Date - September 5, 2022 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर। Godhan Nyay Yojana : आज शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल राजभवन में शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालवाड़ी का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सीएम हाउस ऑफिस में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में बालवाड़ी का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को राशि भी जारी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 6 हजार से ज्यादा स्कूलों में जहां आंगनबाड़ियां संचालित हैं, वहां बालवाड़ी शुरू की जाएगी। साथ ही सीएम बघेल आज गोधन न्याय योजना की राशि भी लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।     >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

इसके साथ ही आपको बता दें कि ये सभी बालवाड़ी सरकारी प्री- स्कूल की तरह होंगे। जहां 5-6 साल के बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा। इस योजना से 2022-23 में 68 हजार 54 बच्चे लाभान्वित होंगे। बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस साल गणतंत्र दिवस पर जनता के नाम अपने संदेश में बालवाड़ी योजना शुरू करने की घोषणा की थी। उसी के अनुरूप यह योजना शुरू की जा रही है।

CM बघेल आज करेंगे गुरुओं का सम्मान

इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत 5 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। इसमें 15 अगस्त से 31 अगस्त तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से खरीदे गए 1.34 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 2.69 करोड़ रुपए, गौठान समितियों को 1.48 करोड़ और महिला समूहों को 93 लाख रुपए का लाभांश दिया जाएगा। पांच सितंबर को 5.09 करोड़ के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 340 करोड़ 35 लाख रुपये हो जाएगा। इसके अलावा CM बघेल राजभवन में राज्य शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद बेमेतरा के भनसुली गांव जाएंगे और वहां गुरु सम्मान समारोह में शामिल होंगे।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें