CM भूपेश बघेल ने शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती से लिया आशीर्वाद, शंकराचार्य ने की गोधन न्याय योजना और राम वनगमन पथ की सराहना

CM भूपेश बघेल ने शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती से लिया आशीर्वाद! CM Baghel took blessings to Shankaracharya Swami Atmanand Saraswati

  •  
  • Publish Date - December 17, 2021 / 03:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

रायपुर: CM Baghel took blessings मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में काशी ज्योतिष शाखा पीठ के शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती से आशीर्वाद ग्रहण कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समाज सभी वर्गों के उत्थान विशेषकर गरीबों, ग्रामीणों, किसानों, आदिवासियों, युवाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जमकर सरहाना की।

Read More: टैंकर से टक्कर के बाद धधक उठी बाइक, जिंदा जले तीन लोग

CM Baghel took blessings शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ राज्य में गौमाता की सेवा और संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री बघेल द्वारा शुरू की गई गोधन न्याय योजना और गांव में गौठान के निर्माण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गौमाता लक्ष्मी स्वरूप है। आपने राज्य में इनकी देखभाल एवं निःशुल्क चारे-पानी का प्रबंध गौठानों में करके सनातन परंपरा को समृद्ध किया है।

Read More: बाबा गुरु घासीदास जयंती के मौके पर सीएम बघेल ने जैतखाम में टेका मत्था, लोगों की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद

शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में भगवान राम के वनवास की स्मृतियों को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए राम-वन-गमन- पर्यटन परिपथ के निर्माण की भी सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, चिंतामणि महाराज तथा विधायक लखेश्वर बघेल, बृहस्पति सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Read More: नगर निगम बीरगांव में होगा OBC महापौर, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा