Weightlifter champion Gyaneshwari Yadav became ASI: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रीस में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव को आशीर्वाद स्वरूप ऐसा तोहफा दिया है,जिसे वह जीवनभर सहेज रख सकती है। सीएम भूपेश बघेल ने अपना वादा निभाते हुए वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव को छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसआई पद पर नियुक्ति दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है कि “ज्ञानेश्वरी नहीं ASI ज्ञानेश्वरी कहिए”। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ की लाडली बिटिया “वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव” छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसआई नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।
"ज्ञानेश्वरी नहीं ASI ज्ञानेश्वरी कहिए"
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
ने निभाया अपना वादा
– मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप
छत्तीसगढ़ की लाडली बिटिया "वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव" बनेंगी छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसआई
नियुक्ति आदेश जारी।@RajnandgaonDist की ज्ञानेश्वरी कई… https://t.co/QnRCVKSrXq pic.twitter.com/vGBkAsx0W8— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 2, 2023
बता दें कि 30 मई 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्ञानेश्वरी से मुलाकात के दौरान उन्हें आगे की तैयारी के लिए पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता और छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्ञानेश्वरी यादव के कोच अजय लोहार को भी 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।