रायपुर। गरियाबंद के जोबा मोड़ पर हुए दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है।
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की स्लीपर सेल हैं MLA आरिफ मसूद’ हिजाब मामले को लेकर दिए गए बयान पर गृह मंत्री का पलटवार
वहीं मृतकों के परिजनों को 2 लाख रु की सहायता राशि देने का निर्देश दिए हैं। घायलों को उपचार के लिए 50 हजार रु की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन को बेहतर उपचार के लिए निर्देश जारी हुआ है।
यह भी पढ़ें: कब्जाधारी को मालिकाना हक देना चाहती है सरकार, हक चाहिए लेकिन…पैसे खर्च करने से परहेज
जानकारी के अनुसार सभी ट्रैक्टर की ट्राली में बैठकर छठी कार्यक्रम में शामिल होने मोहलाई गांव गए थे जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। सभी 5 मृतक मजरकट्टा और हरदी गांव के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ATS का मास्टर प्लान…जानिए उन्होंने कैसे इस पूरे मिशन को अंजाम दिया?