भिलाई, छत्तीसगढ़। सीएम भूपेश बघेल ने भिलाई के नागरिकों को बड़ी सौगात दी है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर उद्योग विभाग ने नागरिकों को पट्टा प्रदान करेगा। विभाग ने ज़मीन हस्तांतरित करने सहमति जताई है।
पढ़ें- लालू यादव का टशन, खुली जीप..खुद ड्राइव कर पहुंचे पेशी में.. लगे जिंदाबाद के नारे.. वीडियो वायरल
राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत दिया जाएगा पट्टा। इस ऐलान के बाद हज़ारों हितग्राही लाभान्वित होंगे। लोगों की साल से लंबित मांग प्रदेश सरकार ने पूरी कर दी है।