Chowkidar dies due to highway collision

ईंट भठ्ठी के चौकीदार को हाईवा ने मारी टक्कर मौके पर तोड़ा दम, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

ईंट भठ्ठी के चौकीदार को हाईवा ने मारी टक्कर मौके पर तोड़ा दम, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस Chowkidar dies due to highway collision

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2023 / 12:10 PM IST
,
Published Date: July 27, 2023 12:00 pm IST

जांजगीर-चाम्पा: Chowkidar dies due to highway collision जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटगढ़ गांव के पुराना ईंट भठ्ठी खाट में सोए चौकीदार को हाईवा ने कुचला दिया है। घटना में चौकीदार विकास भारद्वाज की मौत हो गई है। हादसे के बाद से हाइवा ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। बताया गया कि मृतक युवक पोड़ीदलहा का रहने वाला था।

दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए वोट डालना हुआ आसान, 33 हजार बुजुर्ग-दिव्यांग अब घर बैठे दे सकेंगे वोट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोटगढ़ गांव में पुराना ईंट भठ्ठी है, जिसमें विकास भारद्वाज चौकीदारी का काम करता था और इस ईंट भट्ठे से मलबा हटाने का काम किया जा रहा था, जिसकी देखरेख विकास भारद्वाज के द्वारा की जा रही थी। रात्रि में हाइवा मलबा लेने पहुंचा था और विकास भारद्वाज खाट में सोया था, तभी हाईवा चालक ने वाहन का पीछा किया और खाट में सोए विकास भारद्वाज को कुचल दिया।

बारिश ने छीना मासूम बच्चों के सिर से मां का सांया, मकान धंसने से हुई महिला की मौत

Chowkidar dies due to highway collision जब सुबह लोग मौके पर पहुंचे तो विकास भारद्वाज की मौत हो चुकी थी और हाइवा चालक मौके से फरार हो गए था। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने पंचनामा कर कार्रवाई की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, आरोपी हाइवा ड्राईवर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 
Flowers