रायपुर : program of Mehar Samaj : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार की शाम को रायपुर के महादेव घाट में आयोजित मेहर समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि नया रायपुर में संत रविदास के नाम से चौक का नामकरण किया जाएगा तथा रविदास जी की जयंती मनाने के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
program of Mehar Samaj : सीएम भूपेश बघेल ने डी-लिस्टिंग रैली के आयोजनकर्ताओं को भाजपा के 9 सांसदों का घेराव करना चाहिए और उनसे माँग करनी चाहिये। यह केंद्र सरकार का मामला हैं, राज्य सरकार का नहीं। सीएम ने कर्नाटक चुनाव पर कहा 40% कमीशन वाली कर्नाटक की भाजपा सरकार के अब दिन पूरे हो चुके हैं। जैसे हिमाचल में मोदी के दोस्त ने पार्टी छोड़ दी थी और मोदी की बात नहीं मानकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। वैसे ही कर्नाटक में अब भाजपा के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, आज पूर्व CM ने ही छोड़ दी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के गंभीर आरोपों का जवाब केंद्र सरकार को देना चाहिए।
नवा रायपुर में संत रविदास के नाम से चौक का नामकरण तथा रविदास की जयंती मनाने के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने की घोषणा।
श्री भूपेश बघेल ने कहा कि महान संत श्री रविदास ने “कर्म” को ही “पूजा” कहा उनका मानना था कोई काम छोटा नहीं होता… pic.twitter.com/XgMbhC8UWM
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 16, 2023
गोद में मासूम को लिए रोते-बिलखते महिला ने रोका CM…
10 hours ago