CG CHO Kidnapping : बीच बाजार से CHO का अपहरण, भाई के साथ खरीद रही थीं फल, अब बदमाशों ने फोन कर दिया ये अल्टीमेटम
बीच बाजार से CHO का अपहरण, भाई के साथ खरीद रही थीं फल, CHO kidnapped from market, she was buying fruits with her brother
CG CHO Kidnapping
सक्तीः CG CHO Kidnapping छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बाजार में सब्जी और फल खरीद रही एक महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को किडनैप कर लिया गया। अब बदमाशों की ओर से CHO की रिहाई के लिए उनके भाई से पैसे मांगे जा रहे हैं। घटना की जानकारी के मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र के चारों ओर घेराबंदी कर किडनैपर्स की तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
CG CHO Kidnapping मिली जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार शाम की है। CHO अनुपमा जलतारे सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है। वह अपने भाई के साथ गुरुवार को सक्ती आए हुए थे। थाने के सामने अनुपमा फल लेने रुक हुई थी। इस दौरान कुछ युवक आए और उसे अगवा कर ले गए। थोड़ी देर के बाद किडनैपर्स ने भाई को फोन कर 15 लाख रुपए फिरौती मांगी। जिसके बाद में थाने में शिकायत की गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र के चारों ओर घेराबंदी कर किडनैपर्स की तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Facebook



