CG CHO Kidnapping : CHO अपहरण मामले में बड़ा खुलासा, युवती ने खुद रची थी साजिश, सामने आई ये वजह
CHO के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा, युवती ने खुद रची थी साजिश, CHO caught in a love affair plotted her own kidnapping
CG CHO Kidnapping
सक्तीः CG CHO Kidnapping छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में हुए महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अनुपमा जलतारे के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश खुद रची थी। अनुपमा को अब बिलासपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया है। जल्द की सक्ती पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
CG CHO Kidnapping मिली जानकारी के अनुसार CHO अनुपमा जलतारे सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है। वह अपने भाई के साथ गुरुवार को सक्ती आए हुए थे। थाने के सामने अनुपमा फल लेने रुक हुई थी। दावा किया गया था कि इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसे अगवा कर ले गए। इतना ही नहीं थोड़ी देर के बाद उसके भाई को फोन आया कि 15 लाख रुपए फिरौती के लिए फोन किया गया। अब इस मामले को लेकर खुलासा हुआ है कि CHO ने अपने अपहरण की साजिश खुद रची थी। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा सक्ती पुलिस करेगी।
बता दें कि कुछ दिनों से लगातार खुद के अपहरण की साजिश रचने की खबरें आ रही है। इस तरह के मामले में या तो प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आता है या फिर पैसे के लेन-देन की। अब सक्ती में हुई घटना को लेकर पुलिस के खुलासे के बाद पता चलेगा कि आखिर पूरा मामला क्या है।

Facebook



