मुख्यमंत्री राजधानी में करेंगे झंडारोहण, जिला मुख्यालयों में स्पीकर, मंत्री और संसदीय सचिव फहराएंगे तिरंगा

मुख्यमंत्री राजधानी में करेंगे झंडारोहण, जिला मुख्यालयों में स्पीकर, मंत्री और संसदीय सचिव फहराएंगे तिरंगा Chief Minister will hoist the flag in the capital, Speaker, Minister and Parliamentary Secretary will hoist the tricolor in the district headquarters

  •  
  • Publish Date - August 11, 2021 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

flag hosting रायपुर। प्रदेश में 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।

पढ़ें- केंद्रीय दल करेगा बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे, प्रभावितों की पूरी मदद की जाएगी

flag hosting स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरिया जिला मुख्यालय में एवं उपाध्यक्ष मनोज सिंह मण्डावी कोण्डागांव जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण और संसदीय सचिव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।

पढ़ें- घोड़े की एंटीबॉडी से बनाई जा रही कोरोना की दवा, कंपनी का दावा- 90 घंटों में खत्म होगा संक्रमण

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण हेतु मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद में, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव कबीरधाम में।

पढ़ें- BJP नेता को कार की डिक्की में बंद कर जिंदा जलाया, खौफनाक वारदात से कार्यकर्ताओं में आक्रोश

कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे रायगढ़ में, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर दुर्ग में, स्कूल शिक्षा तथा अनुसूचित जाति तथा आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा में, उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर में

पढ़ें- फर्जी राशन कार्ड मामले में पुलिसकर्मी के बेटे समेत 4 ​गिरफ्तार, विधवाओं के नाम पर बनाए कई कार्ड, ऐसे हुआ खुलासा 

नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया सरगुजा में, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव में, उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री उमेश पटेल बलौदाबाजार-भाटापारा में, राजस्व एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर में तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली में।

पढ़ें- 20 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान, सभी शहरी क्षेत्रों में लागू, गृह विभाग ने जारी किया नया आदेश 

महिला एवं बाल विकास मंत्री मती अनिला भेंड़िया कांकेर जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के पश्चात मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।