गिरौदपुरी मेला में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा कर लिया आशीर्वाद

Chief Minister Bhupesh Baghel attended the Giroudpuri fair

  •  
  • Publish Date - March 7, 2022 / 08:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुरः Baghel attended the Giroudpuri fair गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा कर लिया आशीर्वाद प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली और समृद्धि की कामना की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बाबा गुरु घासीदास की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन मेला में शामिल हुए मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने इस अवसर पर मंदिर में स्थापित जैतखाम में सफेद पालो चढ़ाया।

Read more : UP Exit Poll 2022: UP में योगी फिर साबित होंगे ‘उपयोगी’ या कांग्रेस-सपा देगी टक्कर? देखिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

Baghel attended the Giroudpuri fair मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बाबा गुरु घासीदास की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन मेला में शामिल हुए। उन्होंने गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा-अर्चना कर नमन किया और छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली और तरक्की के लिए कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गिरौदपुरी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष और गुरु गद्दीनशीन विजय गुरु से भी गुरु निवास में मुलाकात की और उनका भी आशीर्वाद लिया।

Read more : Manipur Exit poll 2022: मणिपुर की जनता ने कांग्रेस को नकारा, भाजपा करेगी सत्ता में वापसी?

Baghel attended the Giroudpuri fair मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने इस अवसर पर मंदिर में स्थापित जैतखाम में सफेद पालो चढ़ाया। तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेले का आज पहला दिन है। यह मेला 09 मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी दीपक झा सहित बड़ी संख्या में राजमहंत, संत और श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Read more : ‘बेटी की तरह नहीं मेरी पत्नी की तरह रहो’ पत्नी छोड़कर चली गई मायके तो दरिंदे पिता ने नाबालिग बेटी से पूरी की हवस

बाबा गुरु घासीदास की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन मेला में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेले में आए श्रद्धालुओं से आत्मीयता से मिले, उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ जमीन पर बैठकर फोटो भी खिंचवाई।