3 Month Of SAI Government : छत्तीसगढ़ की साय सरकार के तीन महीने पूरे, आज जनता के सामने आएगा कामकाज का रिपोर्ट कार्ड

3 Month Of SAI Government : छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के आज तीन महीने पुरे हुए हैं। इस अवसर पर डिप्टी CM अरुण साव, वित्त मंत्री OP चौधरी

  •  
  • Publish Date - March 13, 2024 / 10:29 AM IST,
    Updated On - March 13, 2024 / 10:29 AM IST

रायपुर : 3 Month Of SAI Government : छत्तीसगढ़ की साय सरकार को आज तीन महीने पूरे हो चुके हैं। ऐसे में आज भाजपा के दिग्गज नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की तीन महीनों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे। लोकसभा चुनाव से पहले साय सरकार के मंत्री सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। संगठन के निर्देश के बाद सरकार ने तीन महीनों में लिए गए निर्णय की सूची तैयार की है।

यह भी पढ़ें : CG Judge Transfer List 2024: प्रदेश के ज्यूडिशरी में बड़ी सर्जरी.. 41 जजों का तबादला, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी की सूची..

मोदी की गारंटी के ज्यादातर बड़े वादे हुए पूरे

3 Month Of SAI Government :  बता दें कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के आज तीन महीने पुरे हुए हैं। इस अवसर पर डिप्टी CM अरुण साव, वित्त मंत्री OP चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। भाजपा दावा कर रही है कि, इस तीन महीनो में मोदी की गारंटी के ज्यादातर बड़े वादे पूरे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष मे बैठी कांग्रेस महतारी वंदन और कृषक उन्नत योजना पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर किसानों और महिलाओं को छलने का आरोप लगाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp