भिलाई। पावर हाउस स्थित प्रदेश का पहला क्रॉस फ्लाईओवर आज से दोनों तरफ खुल गया। दोपहर को डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर और उनकी टीम ने दोपहर 1 बजे वाहनों की आवाजाही शुरू कराई। कुछ दिन पहले इसे रायपुर से भिलाई की ओर खोला गया था, लेकिन आज भिलाई से रायपुर लेन भी शुरू हो चुका है। बता दें कि यह फ्लाई ओवर केवल सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुला रहेगा, क्योंकि अभी यहां लाइट का काम अभी 20 दिन बाद ही पूरा होगा।
डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर ने बताया कि इस क्रॉस फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद पावर हाउस चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी। बता दे कि यह फ्लाई ओवर 66 करोड़ 10 लाख की लागत से बनाया गया है। जो 16 सौ मीटर लम्बा और करीब 20 मीटर ऊंचा है। लगातार ठेका कंपनी की लेटलतीफी के कारण यह ब्रीज 2 साल देरी से शुरू हो पाया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें