छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज मिले 385 नए मरीज, देखिए जिलेवार आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज मिले 385 नए मरीज chhattisgarh's corona positive rate crossed 3.5 parcent

  •  
  • Publish Date - July 12, 2022 / 10:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रायपुरः Chhattisgarh’s corona positive rate छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। अलग-अलग जिलों से मिलने वाले मरीजों की संख्या में बढोत्तरी दर्ज की गई है। प्रदेश भर में मंगलवार को कोरोना के 385 केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि एक की मौत हुई है। इस वर्ष फरवरी के बाद से सर्वाधिक केस मिले हैं।

Read more : Sawan Somvar 2022: कितने दिन रखना चाहिए सावन सोमवार का व्रत, जानें क्या रहेगा सही 

Chhattisgarh’s corona positive rate सोमवार को 12 हजार 626 सैंपल जांच में 385 लोग पाजिटिव मिले हैं, जो 24 जिलों के हैं। सर्वाधिक रायपुर में 69 केस मिले हैं। प्रदेश में 1900 एक्टिव केस हैं, जिसमें सर्वाधिक 348 दुर्ग के शामिल हैं। रायपुर में 336 सक्रिय केस हैं।

Read more : विशुद्ध वर्षायोग कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा- दुनिया को आज भगवान महावीर के विचारों और सिद्धांतों की सबसे ज्यादा जरूरत