छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता निर्देशक क्षमानिधि मिश्रा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

छतीसगढ़ी फिल्म निर्माता निर्देशक क्षमानिधि मिश्रा का निधन! Chhattisgarhi Film Actor Director Kshama Nidhi Mishra Passes Away

  •  
  • Publish Date - March 26, 2022 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर: Kshama Nidhi Mishra Passes Away छत्तीसगढ़ फिल्मों के शहूर प्रोड्यूसर, निर्देशक एवं अभिनेता क्षमानिधि मिश्रा का शनिवार सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि कलाकार क्षमानिधि लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया। आज ही उनका अंतिम संस्कार संस्कार महादेव घाट में किया गया।

Read More: मई तक जारी हो सकते हैं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे, मेरिट लिस्ट भी होगी जारी.. 30 मार्च को खत्म हो रहे हैं एग्जाम

Kshama Nidhi Mishra Passes Away बता दें कि छालीवुड के कलाकारों ने बताया कि क्षमानिधि मिश्रा अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में फ़िल्म “मोर छंइहा भुइंया” से की थी। इस फिल्म में भी उन्होंने भूमिका निभाई थी, जिसके बाद से वे छालीवुड में लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंचते चले गए।

Read More: महिला के साथ बंद कमरे में पंचायत सचिव की मस्ती! वीडियो वायरल होने के बाद मची खलबली 

छालीवुड से बाहर निकलकर उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया था। क्षमानिधि ने बॉलीवुड के स्टार एक्टर में शुमार आमिर खान के साथ भी अभिनय किया। उन्होंने आमिर के साथ फ़िल्म “गजनी” में एक जौहरी का किरदार निभाया था।

Read More: रूसी सेना में फूट..सैनिकों ने अपने ही कमांडर को टैंक से कुचलकर मार डाला

उन्होंने रायपुर दूरदर्शन के लिए भी कई टेली फ़िल्में भी बनाई है। अभिनय के अलावा क्षमानिधि गाने के लिए भी मशहूर थे। उन्होंने ‘भांवर’, ‘मोर दुलरवा’, ‘लेड़गा नंबर वन’ एवं ‘आटो वाले भाटो’ जैसी छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों का निर्देशन भी किया था।

Read More: Monalisa Latest Photos मोनालिसा ने सिजलिंग लुक में फैंस से कहा- गुड मार्निंग, फैंस का मिला कमेंट्स -टू हॉट