chhattisgarh weather report today: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। आज भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। रायपुर, भिलाई, दुर्ग और राजनांदगांव सहित पश्चिम छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई।
Read more: आज बन रहा है विशेष ‘साध्य योग’, इन राशि वालों की सुधरेगी आर्थिक स्थिति, होंगे मालामाल
अगले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश में बादल और बारिश के हालात ऐसे ही रहने की संभावना बनी हुई है। आज भी राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही प्रदेश के अनेक स्थानों में तेज हवा चलने की भी संभावना बनी हुई है। प्रदेश के बस्तर संभाग के तापमान में बारिश और ओले गिरने के कारण भारी गिरावट आई है। सबसे न्यूनतम तापमान कबीरधाम का 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Read more: CG Assembly Session: विधानसभा बजट सत्र का आज 11वां दिन, इन मुद्दों पर गर्माएगा सदन
chhattisgarh weather report today: वहीं अंबिकापुर-सरगुज़ा में भी मौसम का मिजाज बदला। देर रात जोरदार बारिश के बाद कोहरे से पूरा इलाका घने कोहरा से ढक गया है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हुई। 3 दिन से सरगुज़ा में मौसम का हाल बिगड़ा हुआ है। साथ ही कोंडागांव की बात करें तो वहां भी अचानक मौसम में बदलाव देखा गया। आधी रात तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई साथ आकाशीय बिजली भी चमक रही।