Chhattisgarh Weather Today: प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ मौसम, इन जिलों में अगले 24 घंटे होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Chhattisgarh Weather Today: प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ मौसम, इन जिलों में अगले 24 घंटे होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 08:36 AM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 08:36 AM IST

रायपुर: Chhattisgarh Weather Today प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी रायपुर में आज मौसम सुहाना बना हुआ है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आज सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का आसार है।

Read More: Firozabad Firecracker Factory Blast: यहां पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, घटना में 12 लोगों के दबे होने की आशंका, मची अफरा-तफरी 

Chhattisgarh Weather Today मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। इससे सटे एक-दो जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की भी संभावना है। सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के लिए 24 से लेकर 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Read More: Vidisha Accident News: बीवी को स्कूटी चलाना सीखा रहा था पति.. ओवरब्रिज से जा टकराये.. दोनों की दर्दनाक मौत

मौसम विभाग के अनुसार, तटीय पश्चिम बंगाल पर बना गहरा डिप्रेशन अगले 24 घंटों में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। जिससे छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के एक दो जिलो में भारी बारिश हो सकती है।

Read More: Kartikeya Singh Chouhan’s Engagement: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर बजेगी शहनाई, सामने आई बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई की डेट 

आपको बता दें कि क जून 2024 से अब तक राज्य में 1077.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 16 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2280.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 569.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

Read More: PM Narendra Modi Birthday: इन फैसलों से पूरे देश को चौका दिए थे मोदी, पाकिस्तान की भी उड़ गई थी, जन्मदिन पर जानिए PM के 10 अहम निर्णय 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 570.7 मिमी, सूरजपुर में 1015.8 मिमी, बलरामपुर में 1531.2 मिमी, जशपुर में 889.0 मिमी, कोरिया में 981.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 995.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो